ग्रेटर नोएडा

प्रतिभा:GNIM BCA प्रथम वर्ष के हिमालय चौहान ने  शूटिंग मे गोल्ड मैडल जीतकर कॉलेज का बढ़ाया मान

ग्रेटर नोएडा:गाजियाबाद के राजनगर की भारत शूटिंग अकादमी मे 24 से 26 जनवरी तक चलने वाली द्वितीय नेशनल एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप के पहले ही दिन हिमालय ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने माता-पिता के सथ-साथ कॉलेज व जिले का नाम रोशन किया है,

हिमालय चौहान ने  जूनियर कैटग्री के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट मे गोल्ड मैडल जीतकर कॉलेज सहित प्रदेश का मान बढ़ाया जिस पर कॉलेज के अध्यक्ष श्री बीएन गुप्ता  जी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की , हिमालय  सेक्टर 45 में स्थित राजाजी शूटिंग अकादमी मे निरंतर प्रैक्टिस करते है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!