अपने अंदर के रावण को मारकर हृदय में धारण करें श्री राम को -विधायक संजय शर्मा
श्री राम लीला का हुआ भव्य उद्घाटन

औरंगाबाद( बुलंदशहर)अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि नौ वर्ष पूर्व हमारे धार्मिक आयोजनों को इतनी भव्यता और आजादी से पूरा किया जाना लगभग असंभव था। मोदी और योगी जी ने देश प्रदेश में जिस रामराज की स्थापना की है नौ वर्ष पूर्व उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका योगदान सराहनीय है।
विधायक संजय शर्मा मंगलवार की देर शाम प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित रामलीला स्टेज़ पर श्री रामलीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्री राम लीला का फीता काट कर शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।उन्होने कहा कि आज जरूरत अपने अंदर के रावण को मारकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श अपनाने और उनको अपने दिल में स्थापित करने की है। रामलीला का संदेश यही है कि बुराई और असत्य का हमेशा अंत होता है तथा अच्छाई व सत्य की हमेशा जीत होती है।
इससे पूर्व समारोह स्थल पर पहुंचे विधायक का रामलीला मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल की अगुवाई में आयोजकों ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व पगड़ी पहनाकर भगवान श्री राम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एक बालिका भुवंशी सिंघल पुत्री नितिन सिंघल ने मुख्य अतिथि को राधा कृष्ण का चित्र भैंट किया तथा शिवम गर्ग ने भी विधायक को उनके चित्र का स्मृति चिन्ह भेंट किया। भगवान श्री राम की आरती उतार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।विधायक ने रामलीला स्मारिका का विमोचन भी किया और आयोजकों को आयोजन को भव्य बनाने और शालीनता के साथ संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद आढ़ती, दीपक अग्रवाल दीनू नितिन सिंघल कैलाश कुमार अग्रवाल राजेश गोयल जयप्रकाश गुप्ता मंगल सेन शर्मा श्याम लाल लोधी हरीश लोधी त्रिलोक गूर्जर राकेश कुमार दादरी वाले ध्रुव कुमार सिंघल, ऋषि पाल भड़ाना, नवनीत गुप्ता, अंकुर अग्रवाल एडवोकेट,रामदास सैनी हेमंत गुप्ता डॉ मोहित कपासिया,बौबी गूर्जर , मोहक अग्रवाल सुरेश चंद्र पंसारी पुनीत सिंघल नितिन कुमार पवन सैनी मनोज गुप्ता शिव कुमार गौरव नमन अग्रवाल रिंकू ठाकुर, अविनाश प्रताप सिंह, संजीव कुमार रेशु अग्रवाल सचिन कुमार गौरव सिंघल गौरव शर्मा टीटू सर्राफ नवीन कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल