गौतम बुध नगर के विभिन्न विभागों में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुध नगर के विभिन्न विभागों में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान के नेतृत्व में 3 सितंबर 2025 की सुबह 10:00 बजे जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में दबाकर नकली घी पनीर एवं अन्य खाद्य सामग्री बेची जा रही हैं खाद्य विभाग मौन, उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग चिकित्सा विभाग खनन विभाग आबकारी विभाग भूजल विभाग एवं ग्राम विकास विभाग में दबाकर अधिकारियों के द्वारा घोर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस कारण गौतम बुद्ध नगर की जनता के साथ लूट की जा रही है इस लूट को रोकने एवं भ्रष्टाचार को समाप्त करने के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर जिलाधिकारी मेधा रूपम को ज्ञापन सौंपेंगे। मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कल होने वाले आंदोलन में विभिन्न गांव के सैकड़ो ग्रामीण हिस्सा लेंगे।