पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में हुआ चौथी आईकॉनिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण

दनकौर:आज पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में चौथी आईकॉनिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण हुआ । जिसमें दो जिलों के लगभग 40 विद्यालयों के 2500 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की । जिसमें प्रथम पुरस्कार पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के कक्षा 8 के छात्र अभय प्रताप सिंह पुत्र श्री कपिल कुमार ने हासिल किया। जिसमें उसे एक ट्रॉफी गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र के साथ 31000 रुपए की धनराशि प्रदान की गई । इसी छात्र का छोटा भाई डेबिट कुमार जो की कक्षा 6 का छात्र है , उसने पांचवा स्थान प्राप्त करके ट्रांफी गोल्ड मेडल प्रमाण पत्र के साथ ₹1100 की धनराशि जेवर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय धीरेंद्र सिंह के कर कमल कमलों द्वारा प्रदान की गई ।
आईकॉनिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के डायरेक्टर नरेंद्र सिंह सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और आगे इसी तरह मेहनत करके अपने माता-पिता का क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए कहा । नरेंद्र सिंह जी ने बताया कि पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के 12 छात्र / छात्राओं ने गोल्ड मेडल 25 छात्र / छात्राओं ने सिल्वर मेडल और 31 छात्र / छात्राओं ने ब्राउनज़् मेडल प्राप्त किए हैं। इस तरह से पब्लिक इंटर कॉलेज के कुल मिलाकर 68 छात्राओं ने अपना – अपना स्थान प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम में ए पी एस पब्लिक स्कूल के 8 छात्राओं ने भी 2 गोल्ड 5 सिल्वर 1 ब्राउनज़् मेडल प्राप्त करके अपना स्थान प्राप्त किया है ।
आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने विधायक माननीय धीरेंद्र सिंह , नगर के नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र मीणा को बुके देकर , शाल पहनकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । नगर के वैश्य समाज के अध्यक्ष आदरणीय केशव जैन और क्षेत्र के वर्तमान निवर्तमान उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों और कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित महानुभावों का अपने पूरे विद्यालय परिवार के साथ माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया।