बुलन्दशहर

प्रोफेसर पर प्रैक्टीकल में जबरन फेल करने का आरोप,अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में छात्रों का हंगामा 

प्रोफेसर भीष्म सिंह के समझाने पर शांत हुए छात्र समस्या समाधान कराये जाने का दिया आश्वासन 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में छात्रों ने जमकर हंगामा किया और एक प्रोफेसर पर प्रैक्टीकल में जबरन फेल करने का आरोप लगाया। महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर भीष्म सिंह ने समझा बुझाकर समस्या समाधान कराये जाने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया। छात्रों ने कुलपति के नाम ज्ञापन प्रोफेसर भीष्म सिंह को सौंपा।

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में सोमवार को बी एस सी एग्रीकल्चर चतुर्थ सेमिस्टर के छात्रों ने छात्र नेता पुलकित शर्मा एवं हर्ष ठाकुर के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि एक प्रोफेसर ने बावन छात्रों को जबरन फेल करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। हंगामे के बीच कालेज के वरिष्ठ प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह आक्रोशित छात्रों के बीच पहुंच गए और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। प्रोफेसर भीष्म सिंह ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। आक्रोशित छात्रों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन प्रोफेसर भीष्म सिंह को सौंपा और समस्या समाधान शीध्र कराये जाने की मांग की। प्रोफेसर भीष्म सिंह ने कहा कि संबंधित प्रोफेसर से वार्ता कर समस्या समाधान कराया जायेगा। आश्वासन पाकर छात्र वापस लौट गए। सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!