शारदा विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ख्वाजा फारूक रेंज़ुशा, कश्मीर सोसाइटी के अध्यक्ष, शिप्रा पाठक, वाटर वुमन, प्रोफेसर हरिशंकर सिंह,बीबीए विश्वविद्यालय लखनऊ, विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाइके गुप्ता, वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा मौजूद। इस दौरान उन्होंने फैकल्टी के साथ शिक्षा में हो रहे परिवर्तन को लेकर चर्चा की और ऐसी नीतियां अपनाने को कहा जो छात्रों के लिए मददगार हो। विश्वविद्यालय परिसर में उन्होंने पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम में ख्वाजा फारूक रेंज़ुशा, कश्मीर सोसाइटी के अध्यक्ष ने बताया कि कश्मीर में पहला फिल्म महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सूफी कार्यक्रम आयोजित करने वाले पहले व्यक्ति थे, जो 1990 और 2000 के दशक के सबसे कठिन दौर में आयोजित किए गए थे, जब कट्टरपंथियों ने कश्मीर में इन पर प्रतिबंध लगा दिया था। वे पिछले 3 दशकों से लगातार वैचारिक आधार पर काम कर रहे हैं और उनकी किताबें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर स्पष्ट राष्ट्रीय धारणा और कश्मीर के 4000 साल पुरानी सभ्यता चरित्र के पुनरुद्धार के साथ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शिक्षा को लेकर सरकार जो कार्य कर रही है वो सराहनीय है।
विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाइके गुप्ता ने कहा कि जब से मानव सभ्यता का सूर्य उदय हुआ है तभी से भारत अपनी शिक्षा तथा दर्शन के लिए प्रसिद्ध रहा है। यह सब भारतीय शिक्षा के उद्देश्यों का ही चमत्कार है कि भारतीय संस्कृति ने संसार का सदैव पथ-प्रदर्शन किया और आज भी जीवित है। वर्तमान युग में भी महान दार्शनिक एवं शिक्षा शास्त्रियों इसी बात का प्रयास कर रहे हैं की शिक्षा भारत में प्रत्येक युग की शिक्षा के उद्देश्य अलग-अलग रहें हैं इसलिए वर्तमान भारत जैसे जनतंत्रीय देश के लिए उचित उद्देश्यों के निर्माण के सम्बन्ध में प्रकाश डालने से पूर्व हमें अतीत की ओर जाना होगा।
कार्यक्रम में वाटर वूमेन नाम से मशहूर शिप्रा पाठक ने बताया कि वे अयोध्या से रामेश्वरम तक 3,952 किमी की पदयात्रा कर चुकी हैं। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का यूपी मॉडल दक्षिण के राज्यों में भी लोकप्रिय है। कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे प्रांतों में योगी मॉडल के प्रति लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिलती है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री होने के कारण आज प्रदेश की बेटियों के मन में सुरक्षा की भावना पैदा हुई है। यूपी की बेटियों में सबसे ज्यादा इस बात को लेकर भरोसा पैदा हुआ है कि उनके साथ अगर कुछ भी गलत होता है तो उनकी सुनवाई हर कहीं होगी।
प्रोफेसर हरिशंकर सिंह,बीबीए विश्वविद्यालय लखनऊ ने कहा कि प्रदेश के साथ पूरे भारत वर्ष में शिक्षा का स्तर सुधर रहा है। शारदा विश्वविद्यालय में हमेशा नई तकनीक और रिसर्च पर जोर दिया जाता है। ऐसा मुझे कहीं देखने को नही मिलता, जिसका फायदा छात्रों के साथ भारत को विकसित बनाने में मिल रहा है।