दनकौर डायट में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर हुए कार्यक्रम आयोजित
प्राचार्य श्री राज सिंह यादव द्वारा उप प्राचार्य श्रीमती अर्चना गुप्ता की संकल्पना (रीडिंग क्लब) को स्वीकार करते हुए इस नावाचारी पहल की कि प्रसंशा

दनकौर:आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल, जयंती कार्यक्रम का आयोजन करते हुए उनको नमन किया गया l डायट, गौतम बुद्धनगर में प्राचार्य श्री राज सिंह यादव द्वारा , उप प्राचार्य श्रीमती अर्चना गुप्ता की संकल्पना (रीडिंग क्लब) को स्वीकार करते हुए इस नावाचारी पहले की प्रसंशा की गई एवं इसका शुभारंभ एवं संचालन किए जाने के लिए समय समय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया । इस अवसर पर विभिन्न संकाय सदस्यों एवं शिक्षकों द्वारा निम्न सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किए गए 
नियाज वारिस पुस्तक समीक्षा (Book Review) एवं विभागीय पत्र समीक्षा (Letters Review) को क्लब की गतिविधियों में सम्मिलित करने का सुझाव दिया ,उन्होंने बताया कि यह पहल सी.ओ.ई. (Centre of Excellence) के लिए अत्यंत उपयोगी होगी।
सुश्री सुमिता ने खेल नीतियों से संबंधित विषयों पर पठन एवं चर्चा को क्लब की गतिविधियों में शामिल करने का सुझाव दिया।
सुश्री नीता सिंह ने और अधिक पुस्तकों को जोड़े जाने की आवश्यकता व्यक्त की व शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग समय सारिणी (Timetable) बनाए जाने का सुझाव दिया।
सुश्री अर्चना पांडेय ने रीडिंग क्लब की पहल की सराहना की और इसे शिक्षण-अधिगम के लिए प्रेरक बताया। यह संकाय सदस्यों के व्यक्तिगत विकास के साथ साथ व्यवसायिक विकास के लिए भी लाभकारी होगा l
सुश्री रेनू राइटियस ने“पुस्तक माह” (Month of the Book) निर्धारित किए जाने का सुझाव दिया व सेवा संबंधी विषयों पर भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
सुश्री दीक्षा ने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास से संबंधित पुस्तकों को क्लब में जोड़े जाने का सुझाव दिया तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की।
भोला कुमार ने रीडिंग क्लब की पहल की सराहना की,
उप प्राचार्य मैम द्वारा ऑफिसियल लेटर की एक गार्ड फ़ाइल (Guard File) प्रति तैयार कर क्लब के अंदर रखने का सुझाव दिया तथा क्लब की समस्त गतिविधियों का अभिलेख सुरक्षित रखे जाने की बात करते हुए रीडिंग क्लब के उद्देश्यों एवं उसकी प्रारूप तथा कार्य प्रणाली पर चर्चा की l





