श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज के शिक्षक शिक्षा विभाग में मनाया गया अभिविन्यास कार्यक्रम

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में शिक्षक शिक्षा विभाग में अभिविन्यास कार्यक्रम को बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया।
अभिविन्यास कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 राजीव उर्फ पिन्टू द्वारा किया गया जिसमें समस्त प्राध्यपकों ने अपने-अपने विचार व पाठ्यक्रम के बारे में व काॅलिज के बारे में जानकारी दी गई तथा काॅलिज प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स जी द्वारा बताया गया कि किसी भी शिक्षक में पाँँच गुण होने अति आवश्यक है पाठ्यवस्तु का ज्ञान, कौशल, नियन्त्रण आदि और उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है और उन्होने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपनी शुभ कामनाए दी।
बी0एड0 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों तथा बी0एड0 विभाग को प्राध्यापक जिसमें काॅलिज प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्य रश्मि गुप्ता, विभागाध्यक्ष डाॅ0 रश्मि जहां, प्राध्यापक डाॅ0 सूर्य प्रताप राघव, डाॅ0 राजीव उर्फ पिन्टू, डाॅ0 कोकिल, श्री इन्द्रजीत सिंह, डाॅ0 प्रशान्त कन्नौजिया समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहे।