राजस्थान

नहरबंदी के दौरान पेयजल का किया जाए उचित भंडारण

साप्ताहिक बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित

अनूपगढ़: एसडीएम सुरेश राव की अध्यक्षता में सोमवार को विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक में समस्त अधिकारियों को कार्यालय संबंधी समस्त कार्य ऑनलाईन ई-फाईल के माध्यम से करने, सम्पर्क पोर्टल व जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। एसडीएम ने नहरबन्दी के दृष्टिगत पेयजल भण्डारण एवं सप्लाई तथा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर समस्त कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया। नगरपालिका अनूपगढ़ को शहरी क्षेत्र में घूम रहे निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाने तथा शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई करवाने के निर्देश देने के साथ-साथ शहरी पीएम आवास, एनएफएसए, पेन्शन संबंधी लम्बित प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में नियमानुसार निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। समर्थन मूल्य पर गेहूं/ सरसों खरीद के दौरान जिन्सों का नियमित उठाव करवाने के लिए सचिव कृषि उपज मण्डी समिति तथा एफसीआई प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया।

बैठक में अनूपगढ़ तहसीलदार दिव्या सोनी, विकास अधिकारी अशोक कुमार यादव, सहायक अभियन्ता जलदाय विभाग गौरव कम्बोज, सहायक अभियन्ता जल संसाधन अनुराग सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अरविन्द बिश्नोई, नगरपालिका से कनिष्ठ अभियन्ता मनफूलराम सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-डी एल सारस्वत अनूपगढ़

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!