दनकौर

किसानों की मांगों को लेकर ठंड में 112 वें दिन भी जारी रहा धरना

दनकौर:आज  अहमद शहीद की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में 112 वें दिन धरना जारी रहा। लगभग चार महीने होने जा रहे हैं। परंतु अधिकारी किसानों की मांग के प्रति गंभीर नहीं है यहां तक कि 12नव़बर को फलैदा कट पर किये गये वायदों का भी पालन नहीं किया गया है। इसलिए मास्टर श्यौराज और विनोद चौधरी ने एडिशनल कमीश्नर राजीव नरायन मिश्र को कमीश्नर महोदया के नाम ज्ञापन देकर अधिकारियों से वार्ता कराने का अनुरोध भी किया गया परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है इन सब बातों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज स्वयं अपने खून से मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम पत्र लिखकर अनुरोध किया जाएगा।आज के धरने पर मास्टर श्यौराज सिंह,वकील अहमद, मनवीर सिंह, नेत्रपाल सिंह,फजरमोहमद,रोदाश सिंह,खैमी पहलवान,इसराईल, सुनील भाटी,जाबिद,आकिल,शीलू, प्रदीप भाटी, रोबिन भाटी, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!