समाज को गुणवत्ता की जानकारी दें मानक मित्र- रसोजीत
भारतीय मानक ब्यूरो ने डीएनपीजी कॉलेज में किया क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन
गुलावठी :नगर के डीएनपीजी कॉलेज में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा क्वालिटी कनेक्ट अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो के सहायक निदेशक रसोजीत चोंगदर, वरिष्ठ सहायक आकाश कुमार यादव, हॉलमार्किंग कोऑर्डिनेटर तरुण दीक्षित एवं नवदीप सामाजिक विकास संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सचिन वर्मा स्वर्णकार ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक रसोजीत चोंगदर ने कॉलेज द्वारा चयनित 50 छात्र-छात्राओं को मानक मित्र के रूप में क्वालिटी कनेक्ट अभियान का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि समाज में उपभोक्ताओं को गुणवत्ता के प्रति सचेत एवं जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से टी-शर्ट, कैप व बैज का वितरण भी किया गया। वरिष्ठ सहायक आकाश कुमार यादव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता का महत्व समझाया। कार्यक्रम संयोजक पीयूष त्रिपाठी, भारतीय मानक ब्यूरो के अमन कुमार, कॉलेज प्रवक्ता डॉ.पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, विनय कुमार, विनीता गर्ग, हरिदत्त शर्मा, हरीश कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन मिलिंद रानी ने किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को गुणवत्ता अपनाने की शपथ भी दिलाई गई