बुलन्दशहर

जनता त्रस्त अधिकारी मस्त ठेकेदार लापता 

सड़क निर्माण ठप्प राहगीरों की जान सांसत में,शायद बड़े हादसे का इंतजार 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जनपद बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद में नगर पंचायत की अनदेखी और लापरवाही के चलते विकास कार्यों में घपले,लापरवाही, और लेट लतीफी अब आम हो चुकी है। वाल्मीकि चौक से ईदगाह रोड पर अरसे से निर्माण कार्य अधूरा चला आ रहा है। वाल्मीकि चौक से आगे सड़क पर कींचड गार में फंसकर वाहन चालकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन वाहन फिसल कर गिर रहे हैं लेकिन किसी को भी इससे कोई सरोकार दिखाई नहीं देता है। वाहन चालक गिर कर घायल हो अथवा वाहन क्षतिग्रस्त हो किसी भी अधिकारी कर्मचारी की सेहत पर कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं देता।

एक अरसे पहले इस सड़क निर्माण कार्य का टैंडर छोड़ा गया था। ठेकेदार कौन है यह सिर्फ नगर पंचायत को पता है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की उदासीनता के चलते ही ठेकेदार का कोई अता-पता नहीं है और काम आज तक अधूरा चला आ रहा है। नगर पंचायत की जिम्मेदारी है कि वह ठेकेदार से निर्धारित समयावधि में काम पूरा कराये लेकिन कमीशन के खेल में सब कुछ अनदेखा किया जा रहा है। निर्माण कार्य में मानकों का पालन किया जा रहा है अथवा बदरपुर के स्थान पर रेतीला फोरसेट लगाया जा रहा है यह तक देखने की फुर्सत किसी को भी नहीं है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!