महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांवों में हुआ किसान एकता महासंघ का जनसंपर्क

दनकौर: किसान एकता महासंघ के जनसंपर्क अभियान के तहत 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिलक गांव में बलजीत ठेकेदार के आवास पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता राम मेहर सिंह महमूदपुर व संचालन अरविंद सेक्रेटरी ने किया,
इस दौरान संगठन के युवा राष्ट्रीय महासचिव अमित नागर ने बताया बैठक में किसानों के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई जिसमे मिलक,धनौरी, उस्मानपुर,महमूदपुर गांव सहित सैकड़ो युवा बैठक में शामिल हुए 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास पर होने वाली महापंचायत में आने का अनुरोध किया गांव वालों ने भारी तादाद में महापंचायत में पहुंचने का संगठन के पदाधिकारी को आश्वासन दिया इस मौके पर संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें बलजीत सिंह को नेपाल सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष ,बलजीत सिंह ठेकेदार प्रदेश सचिव, विकास युवा जिला उपाध्यक्ष, महावीर सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष, कपिल डोईला ब्लॉक सचिव, विकास डोईला युवा जिला सचिव, इनके अलावा मनीष, अनूप, लाला, राहुल,सतीश,अनिल, ललित आदि लोगों को जिला, तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई इस मौके पर रमेश कसाना,राजवीर ठेकेदार, इंद्रपाल सिंह,डॉ जाफर खान, गजराज कसाना, साजिद प्रधान, हरेंद्र कसाना, नीरज कसाना, गिर्राज कसाना, बिरम सिंह कसाना, कपिल शर्मा, रज्जाक ठेकेदार, संजय कसाना, सुरेंद्र सिंह नागर, कुलदीप राजपूत, जयपाल सिंह, निरंजन मुनीम, नीतू मावी, उधम सिंह, इसरार, मुकेश डोई, मांगेराम, विनोद,सुखबीर, भागीरथ, यासीन खां, प्रिंस डोई, बिजेंदर एवं मनीष डोई सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे