राम-ईश इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन

ग्रेटर नोएडा: आज राम-ईश इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय में कार्य समिति का गठन किया गया। जिसके अंतर्गतअलंकरण समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम-ईश इंस्टिट्यूट के संस्थापक डॉ. आर सी शर्मा प्रबंध निर्देशिका सु श्री प्रतिभा शर्मा, मैडम अध्यक्ष सुदेश शर्मा जी तथा सभी विभागों के प्रमुखभी उपस्थित थी। प्रधानाचार्य शिखा सिंह ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया तथा आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नवनिर्माण निर्वाचित स्कूल काउंसिल के सदस्य को शपथ दिलाई गई और कक्षा नर्सरी से 11वीं तक के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कक्षा दसवीं के प्रतिभाशाली छात्र भूमि गर्ग तथा अनन्या चौहान को व्यक्तिगत रूप से99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए 72,400 की स्कॉलरशिप प्रदान की गई।
इसकी अतिरिक्त 16 अन्य छात्रों को भी 36,200 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त नर्सरी से लेकर पांचवी तक और छठी से लेकर आठवीं तक और नवी से लेकर ग्यारहवीं तक के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 3000 से लेकर 10000 तक की उच्चतम छात्रवृत्ति राम -संस्थान द्वारा प्रदान की गई।
खेल क्षेत्र में राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय पर विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए ताइ क्वांडो, बैडमिंटन, एयर पिस्टल क्रिकेट आदि क्षेत्रों में आठ बच्चों को संस्थान द्वारा1,45000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व कौशल विकसित करना उन्हें विद्यालय के निर्णय प्रक्रिया में शामिल करना था इसके अलावा समिति का उद्देश्य छात्रों को उनके उपलब्धियां के लिए सम्मानित करना और भविष्य के लिए प्रोत्साहित करना भी था।
चेयरमैन सर ने इस यादगार अवसर पर बोलते हुए कहा कि छात्रों,शिक्षको और अभिभावकों के लिए गर्व भरा दिन है। सफलता की उड़ान के लिए हौसलों के पंख जरूरी है यदि हर छात्र का लक्ष्य केंद्रित हो तो कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है।