दिल्ली एनसीआर

सविधान दिवस पर राज्यसभा से मेंबर और भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के दीप चंदेलिया द्वारा घर-घर सविधान की मुहीम के तहत सविधान दिवस पर राज्यसभा से मेंबर और भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि को सम्मानित किया गया और नई दिल्ली के खान मार्किट में सेल्फी पॉइंट लगाया गया I

इसी मुहीम को जारी रखते हुए सविधान दिवस पर नई दिल्ली के खान मार्किट में सेल्फी पॉइंट लगाया गया I सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन नई दिल्ली खान मार्किट के प्रधान इन्दर सिंह अमरोही ने रिबन काटकर किया जिसमे हजारो की संख्या में लोगो ने सेल्फी पॉइंट पर लोगो ने सेल्फी ली और सविधान की रक्षा, आम आदमी के आदर्शो को आगे बढ़ाने और सविधान हैं तो राष्ट्र हैं का संकल्प लिया I

ऑस्ट्रेलिया के दीप चंदेलिया द्वारा घर-घर सविधान की मुहीम को दिल्ली में पीपुल्स वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी काँगड़ा और समाजसेवी आज़ाद काँगड़ा द्वारा चलाया जा रहा है। इस मुहीम के तहत समाजसेवीयो, अभिनेताओं, आईपीएस, आईएएस और खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता हैं I

घर-घर सविधान के तहत राज्यसभा से मेंबर और भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, समाजसेवी इन्दर सिंह अमरोही और दिल्ली की निगम पार्षद श्रीमती बिना को सम्मानित किया गया

श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि ने दीप चंदेलिया, पीपुल्स वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी काँगड़ा और समाजसेवी आज़ाद काँगड़ा द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम की तारीफ की और कहा की संविधान कर्तव्यों के साथ-साथ मौलिक अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों और नागरिक जिम्मेदारियों को भी परिभाषित करता है।

पीपुल्स वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी काँगड़ा ने बताया की इस बार भारतीय संविधान को अपनाए हुए 75 वर्ष हो गए हैं। ऐसे में यह वर्ष देश वासियों के लिए खास है। इसलिए हमने घर-घर सविधान के तहत राज्यसभा से मेंबर और भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, समाजसेवी इन्दर सिंह अमरोही और दिल्ली की निगम पार्षद श्रीमती बिना को सम्मानित किया हैं

समाजसेवी आज़ाद काँगड़ा ने बताया की राष्ट्रीय संविधान दिवस संविधान में लिखे मूल्यों, जैसे न्याय, समानता और भाईचारे की याद दिलाता है। यह नागरिकों में उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है, उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!