श्रृद्धा भाव और धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व सड़कों पर, बाजारों में भारी भीड़,जाम
बारिश के बाबजूद बहिनों ने बढ़-चढ़कर सजाईं भाइयों की कलाईयां

औरंगाबाद (बुलंदशहर )भाई बहन के अमर प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार को धूमधाम और श्रृद्धा भाव से मनाया गया। बहिनों ने उमंग और उत्साह से अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधा और उनके मंगल की कामना की भाईयों ने अपनी प्यारी बहिनों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
शनिवार को रुक रुक कर दिन भर होती रही बारिश के बाबजूद बहिनों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। बहिनों ने भाईयों के घर पहुंच कर अथवा भाईयों ने बहिनों के घर पर जाकर राखी बंधवाने का सिलसिला जारी रखा। बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी और मिठाई उपहार रेडीमेड गारमेंट राखी वालों के यहां खरीददारों का तांता लगा रहा। सड़कों पर जगह जगह जाम लगता रहा। बाइक सवारों की भारी भीड़ उमड़ी। घरों में पकवान बनाए गए और भाई बहनों का आदर-सत्कार किया गया। बहिनों ने राखी बांधी और नेग पाया। हंसी खुशी त्योहार संपन्न हुआ।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल