हरियाणा

खाम्बी में रामायण पाठ, संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन

सींगन बाबा मंदिर पर पोज देते हुए खाम्बी के प्रगतिशील एवं बुद्धिजीवी लोग  

होडल:होडल विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित किये गया। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जनता जनार्दन एवं मौजिज लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर पलवल जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विनोद शर्मा, राजबीर (सरपंच खाम्बी), तोताराम बृजवासी (कथा वाचक / भजन गायक), हरिदत्त शर्मा (पूर्व सरपंच), मोहित मनोहर ( प्रख्यात कवि), बलबीर शर्मा ( दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण संघ ), डॉ सुभाष शर्मा (सेवानिवृत प्राध्यापक), केंद्र प्रकाश आश्वलायन, संतराम शर्मा युगल किशोर शर्मा, भगवत प्रशाद शर्मा (पूर्व मीडिया प्रभारी भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल), टेकचंद शर्मा, राजेश शर्मा, आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!