ग्रेटर नोएडा

रामईशोत्सव-2025: ग्रेटर नोएडा में भव्य सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन

ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा स्थित रामईश संस्थान में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “रामईशोत्सव-2025” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आर. सी. शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में ग्रेटर नोएडा के 15 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में एकल गायन, युगल गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाट्य अभिनय और फैशन शो जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों की रचनात्मकता और कला कौशल ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंध निदेशिका मिस प्रतिभा शर्मा, विभिन्न संस्थानों के प्राचार्य मिस शिखा सिंह, डॉ. पल्लवी मनीष लवहाले, श्री मनीष कुमार विश्नोई, तथा विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता गुप्ता और डॉ. संदीप कुमार बंसल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

रामईशोत्सव-2025 ने न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच दिया, बल्कि सांस्कृतिक विविधता और समरसता का संदेश भी दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!