बुलन्दशहर

दीपावली महोत्सव में रामलला स्वरूप ने जीता दिल 

भारत विकास परिषद गौरव का आयोजन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर)भारत विकास परिषद गौरव के तत्वावधान में होटल शैल्टन में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। राम लला का स्वरूप कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि दीपावली हमारी ऐतिहासिक संस्कृति और परम्पराओं की विरासत है। हम सभी को प्रदूषणमुक्त दीपावली मना कर अपनी सभ्यता और संस्कृति का परिचय देना चाहिए।

मानसी गर्ग ने गणेश वंदना मन मोहक नृत्य एवं भाव-भंगिमा सहित प्रस्तुत कर अपनी अमिट छाप छोड़ी। इस अवसर पर फेंसी डृैस प्रतियोगिता में श्रेया, दिव्यांश,भजन गायन में पंखुड़ी और निरमेश गोयल , महिला गेम में बबिता अग्रवाल, संगीता गर्ग कपल गेम में शिवशंकर अग्रवाल व अनुराधा अग्रवाल वाल हैंगिंग आइटम मेकर में पूनम अग्रवाल व प्रीति अग्रवाल बच्चों के गेम में श्रेया को पुरस्कृत किया गया। भारती तनीषा मांगलिक हंसिका गोयल सुहानी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। राम लला का स्वरूप कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। सभी उपस्थित जनों ने भगवान श्री राम की आरती उतार कर श्रृद्धा जताई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन मानसी गर्ग और प्राची गर्ग ने किया। सभी सदस्यों को आयोजकों द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया

सचिव विजय गर्ग, कोषाध्यक्ष सजल गर्ग सजल अग्रवाल ब्रजेश गर्ग दिनेश गोयल अरुण गर्ग राहुल भारद्वाज राकेश मित्तल मुकेश अग्रवाल मनीष तायल मनोज गुप्ता दुष्यंत मांगलिक अरुण गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!