बुलन्दशहर
तीन किलो वजन की बच्चेदानी मेें निकली रसौली

खुर्जा: मूंडाखेड़ा मार्ग स्थित नेशनल हास्पिटल नगला कोठी के संचालक डा. एएम आलम ने बताया कि कमालपुर गांव निवासी 48 वर्षीय शंकुतला देवी उनके अस्पताल आईं। मरीज की बच्चेदानी में गांठ थी। जिसका आपरेशन उनके द्वारा किया गया। जिस पर उनकी बच्चेदानी मं गांठ निकली। जिसका वजन तीन किलो के करीब था। मरीज का सफल आपरेशन करते हुए गांठ को जांच के लिए लैब भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ मरीज की हालत ठीक है।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा