उच्च न्यायालय के आदेश पर गाटा संख्या 1758 की पैमाइश शुरू
नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग व नगर पंचायत टीम ने किया काम शुरू रिपोर्ट की प्रतीक्षा

औरंगाबाद (बुलंदशहर )राजस्व विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने सोमवार को पुलिस को साथ लेकर नगर पंचायत की गाटा संख्या 1758 की पैमाइश का काम शुरू किया। रिपोर्ट अभी नहीं दी गई है। मामले में उच्च न्यायालय में पी आई एल दाखिल की गई थी जिसके चलते उक्त पैमाइश शुरू हुई

नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत के नेतृत्व में लेखपाल नरेश कुमार धीर सिंह व सुशील कुमार ने जहांगीराबाद रोड स्थित नगर पंचायत की भूमि गाटा संख्या 1758 की पैमाइश शुरू की। बताया जाता है कि यह भूमि 3.170 हैक्टयर नगर पंचायत के अभिलेखों में रास्ते के रूप में दर्ज है। नगर पंचायत की टीम का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने किया। टीम में टैक्स कलैक्टर नेमपाल सिंह विजय सिंह शकील अहमद सलीम खान आफाक ओमदत्त आबाद आदि शामिल रहे। इस अवसर पर कस्बा चौकी इंचार्ज नीटू मलिक मय फोर्स मौके पर तैनात रहे। पैमाइश का काम पूरा नहीं हो सका। रिपोर्ट अगले दो तीन दिन में मिलने की आशा जताई जा रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






