दनकौर

पुष्प वर्षा के बीच हर्षोल्लास के साथ निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों व आगंतुकों ने लिया भाग

समाज में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए पांच प्रमुख आयामों समरसता ,कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण, संरक्षण,स्वदेशी आचरण,नागरिक कर्तव्य पर कार्य करना आवश्यक है- नीरज जी (प्रचारक )मेरठ प्रांत प्रचार विभाग 

दनकौर :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को दनकौर कस्बे के बीडीआरडी कॉलेज में अपना शताब्दी वर्ष धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीरामचंद्र के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

आरएसएस द्वारा पुष्प वर्षा के बीच देशभक्ति की मधुर धुनों के साथ अनुशासित पथ संचलन  निकाला जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जो विद्या मंदिर इंटर कलेज से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों बड़ा मोहल्ला, नई बस्ती ,दीनदयाल चौराहा , टीन का बाजार ,पीर वाला मोहल्ला, लंबा गलियारा, और बिहारी लाल चौराहा  से होते हुए वापस कॉलेज पहुंचा। कस्बे वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान नीरज जी (प्रचारक )मेरठ प्रांत प्रचार विभाग से उपस्थित रहे, अन्य अतिथि गणों में से प्रांत शारीरिक प्रमुख श्रीमान राजेश जी  , मनीष भाई , माननीय संघ चालक सुभाष जी, सह संघ संचालक योगेश जी, खंड कार्यवाह वीरेंद्र जी, सह खण्ड कार्यवाह समयवीर जी , सेवा प्रमुख कुमेश जी , और खंड शारीरिक प्रमुख अभिषेक जी , दनकौर नगर मंडल कार्यवाह संदीप मांगलिक जी , दनकौर नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक सिंह जी,मंडल अध्यक्ष गजेंद्र जी और अन्य कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

श्रीमान नीरज जी ने बताया कि किस प्रकार से पंच परिवर्तन से समाज को नई दिशा मिल सकती है ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मानना है कि समाज में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए पांच प्रमुख आयामों पर कार्य करना आवश्यक है

मार्गो में बीच-बीच में नौजवानों, महिलाओं, पुरुषों  द्वारा पुष्प वर्षा भी समाज के बंधुओ के द्वारा की गई है , जिसमें बाजार के बंधुओ द्वारा बाजार के अंदर सजावट के साथ बहुत अच्छी पुष्प वर्षा की गई,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!