ग्रेटर नोएडा

मुख्य सर्विस रोड पर अवैध दुकानों का कब्जा शाम के समय सर्विस रोड पर चलना मुश्किल

सेक्टर ओमिक्रोन एक के निवासियों ने समस्या निराकरण हेतु ग्रेनो प्राधिकरण से लगाई गुहार

शाम के समय शरारती तत्वों का लगता है जमावड़ा, सड़क से गुजरने वाले महिलाओं पर करते हैं अश्लील कमेंट, महिलाओं में बना रहता भय का माहौल

ग्रेटर नोएडा: सेक्टर वासियों का आरोप है कि ओमिक्रोन एक मुख्य सर्विस रोड जो सुपरटेक सीजेएआर, एल्डिको मिस्टिक ग्रींस सोसाइटी के अलावा लाल अथॉरिटी बिल्डिंग को जोड़ती है पर छाया रहता अंधेरा। कुछ दिन पूर्व लगाई गई स्ट्रीट लाइट बनी शोभा की वस्तु सोसाइटी निवासी रात में बाहर निकलने से करते हैं परहेज, अंधेरे के कारण सर्विस रोड पर डर का माहौल बना रहता है व मुख्य सड़क किनारे टूटे हुए डिवाइडर, अवैध कट से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है,  इन सोसाइटीयों में बहुत बड़ी संख्या में लोग रह रहे।

जनता का आरोप है कि इन सोसायटियों के लिए एकमात्र पार्क सुपरटेक सीजेएआर सोसाइटी के बगल में मूलभूत सुविधाओं से पूर्णतः वंचित, पूरे पार्क में एक भी लाइट की व्यवस्था नहीं । शाम के समय पार्क में घूमने से लोग करते है परहेज, घना अंधेरा छाया रहता है। इतने बड़े पार्क में एक भी लाइट नहीं होने से असमाजिक तत्वों का अंधेरे में अड्डा जिस कारण पार्क से गुजरने वाले महिलाओं, बच्चों समेत निवासियों में बना रहता डर का माहौल।

एल्डिको मिस्टिक ग्रीन ऑनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा का कहना है कि अथॉरिटी से समस्या दूर करने के लिए सोसाइटी के निवासियों द्वारा ट्विटर आदि सोशल प्लेटफॉर्म पर भी अनुरोध किया गया लेकिन कोई करवाई नहीं हुई

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!