GNIOT के रवी राज कुंवर ने जीता कांस्य पदक

ग्रेटर नोएडा: थाईलैंड के पटाया में आयोजित 8वीं हीरोज कप ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ी रवि राज कुंवर ने कांस्य पदक जीतकर देश और अपने शिक्षण संस्थान ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम रोशन किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारत को प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल हुआ।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 29 देशों के 4680 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ आयोजित हुई, जिसे ताइक्वांडो जगत में एक मिनी विश्व चैम्पियनशिप माना गया। कठिन और रोमांचक मुकाबलों में रवि राज कुंवर ने शानदार तकनीक, तेज़ी और अटूट हौसले का परिचय देते हुए प्रतिद्वंद्वियों को मात दी और कांस्य पदक अपने नाम किया।
शहर के ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( GNIOT) में B. Tech. तृतीय बर्ष में पढ़ने वाले रवि राज कुंवर की इस उपलब्धि पर कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. धीरज गुप्ता , Dean डॉ बी यस चौहान सहित कॉलेज के खेल अधिकारी समरेंद्र ठाकूर ने कहा है कि रवि राज पहले भी कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है।
यह जीत सिर्फ उनकी मेहनत का नहीं, बल्कि पूरे देश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों के सामूहिक समर्पण का नतीजा है। GNIOT के रवि राज कुंवर देश का पहला ऐसा खिलाड़ी है जिसने अपने कॉलेज के लिए कांस्य पदक जीत आगामी विश्व ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुवे हैं ।