सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
जे पी विद्या मंदिर तौमडी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद (बुलंदशहर)देश का 77 वां गणतंत्र दिवस जे पी विद्या मंदिर तौमडी में हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने ध्वजारोहण करके किया। सभी उपस्थित शिक्षकों अभिभावकों और विद्यार्थियों ने राष्टृगान गाया और तिरंगे को सलामी दी। आजादी के दीवाने अमर शहीदों को श्रृद्धा पूर्वक नमन किया गया।
विद्यालय के चारों सदनों कावेरी गंगा यमुना और सतलुज के बच्चों ने पैदल मार्च करते हुए तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय जहांगीराबाद के प्राचार्य डॉ विवेकानंद डे तथा विशिष्ट अतिथि सहायक प्रोफेसर डॉ रवि यादव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल के जूनियर और सीनियर वर्गों के बच्चों ने विभिन्न मनमोहक देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सबसे आकर्षक खेल प्रतियोगिता रही जिसका शुभारंभ विशेष पिरामिड योग बनाकर किया गया। सभी वर्गों में रेस,रिले और गोला-फेंक प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सभी सदनों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बालक जूनियर वर्ग में प्रियांशु चौधरी,मणिक,मानव भारद्वाज, और अविराज बालक सीनियर वर्ग में सनी, मयंक,देव, आजाद
बालिका जूनियर वर्ग में यशिका, वैष्णवी,अन्नया, गरिमा, और अनवी। तथा सीनियर वर्ग में रिया दलाल, प्रगति का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।
सभी विजेताओं को प्रधानाचार्या व आगंतुक अतिथियों द्वारा स्वर्ण रजत और कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य ने गणतंत्र दिवस पर्व का इतिहास,राष्टृ चेतना और संविधान की रोचक जानकारी बच्चों को दी।
खेल शिक्षक मनीष चौधरी कोच निखलेश गुप्ता संगीत शिक्षिका रचना कला शिक्षक प्रमोद खरवार, दीप्ति शर्मा जितेश कुमार संदीप चौधरी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया जिसके चलते उनके प्रयासों को सभी ने मुक्तकंठ से सराहा। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







