दनकौर

बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

दनकौर:अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज गणतंत्र दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह व देवदत्त शर्मा, प्रधानाचार्य शिशु मंदिर दनकौर ने संयुक्त रूप से मां शारदे व शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कार्यक्रम के संचालक हरिओम शर्मा ने सभी को अवगत कराया कि हम गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने अनेक देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी एवं ओजस्वी हिंदी व अंग्रेजी भाषणों से विद्यालय के वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इसी क्रम में देवदत्त शर्मा ने भी सभी को बताया कि विश्व में केवल भारत देश को ही भारत माता कहकर पुकारा जाता है।भारत देश का प्रत्येक सपूत अपने देश के लिए सदैव न्यौछावर होने के लिए तैयार रहता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं सभी का आभार व्यक्त कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

कार्यक्रम विद्यालय के आचार्य राजकुमार शर्मा,विनोद कुमार सिंह,संजय दीक्षित,राकेश चौहान,ओंकार,भास्कर सैनी,रोहित सैनी,सनी चौधरी, सौरभ शर्मा,रामवीर सिंह,यशवीर नागर,अंजू सिंह, कोमल,कंचन सिंह,ज्योति शर्मा उपस्थित रहे।

राष्ट्रगान के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!