शिक्षक दिवस पर विशेष:हम भी कभी शिक्षक थे- संजय गोयल

बुलंदशहर: नगर के कृष्णा नगर निवासी संजय गोयल ने बताया की उन्होंने भी शिक्षक रहकर शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है। बच्चों को शिक्षा दी थी।उन्होंने सन 1988,89 ,90 में 3 वर्ष शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य किया था।
उन्होंने बताया की उस दौरान शिक्षकों का बहुत सम्मान हुआ करता था तो हमें भी शिक्षक होने पर गर्व महसूस होता था आज भी जब हमारे पढ़ाए शिष्य कोई बड़ा अधिकारी है बिजनेसमैन है और जब वह मिलते हैं तो वही सम्मान और वही प्यार मुझे देते है तो मन को बहुत सुकून मिलता है क्युकी उनको उन्होंने पढ़ाया है। और आगे बताया की उनका पढ़ाया हुआ एक शिष्य विकास भारद्वाज तो आज बहुत बड़ा न्यूरो सर्जन है जो नोएडा में डॉक्टर है एक बार अभी कुछ समय पहले नोएडा में जब मैं डॉक्टर विकास से मिला तो विकास की एक लाइन जो उसने कही मन को छू गई कि गुरुजी आज मैं इस बड़े मुकाम पर हूं तो वह पौधा आपका ही लगाया हुआ है तो मन को बहुत खुशी मिली। उन्होंने आज शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।