नैक मूल्यांकन में अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी को मिला ग्रेड बी
महाविद्यालय में दौड़ी हर्ष की लहर

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक द्वारा अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी को ग्रेड बी प्रत्यायन प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि कालेज के इतिहास और विकास में मील का पत्थर साबित होगी। महाविद्यालय की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से महाविद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कालेज परिवार में गर्व और उत्साह का माहौल बना हुआ है।
नैक मूल्यांकन पीयर टीम ने 14 फरवरी को दो दिवसीय दौरा किया था जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे, शोध ,छात्र सहायता, और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का गहन मूल्यांकन किया था। टीम ने कालेज की शैक्षणिक व्यवस्था शोधकार्य छात्र कल्याण और प्रशासनिक दक्षता की सराहना करते हुए कालेज को ग्रेड बी से नवाजा।
कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर कालेज परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों कर्मचारियों छात्र छात्राओं और प्रबंधन समिति के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि दौरे पर आई नैक टीम द्वारा दिए गए सुझावों को हम गंभीरता से लेते हुए उनपर अमल करेंगे और कालेज को शैक्षणिक और शोध के क्षेत्र में नयी ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्राचार्य ने बताया कि यह प्रत्यायन कालेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है इससे कालेज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और छात्रों को और अधिक बेहतर शैक्षणिक और शोध के अवसर प्राप्त होंगे।
कालेज प्रबंधन ने भी इस उपलब्धि के लिए सभी हितधारकों शिक्षकों कर्मचारियों छात्र छात्राओं और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल