बुलन्दशहर

रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी ने किया सम्मान समारोह में चिकित्सक एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित

बुलंदशहर:रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी की नई टीम 2025 – 26 के लिए अनुराग अग्रवाल (अध्यक्ष) अर्जित गर्ग (सचिव) सुमित मित्तल (कोषाध्यक्ष )ने कार्यभार संभाला क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सक दिवस एवं CA दिवस पर CA चिराग अग्रवाल, CA अंशित अग्रवाल, डॉ पुलकित जैन (हेल्दी विग हॉस्पिटल) DM रोड, डॉक्टर सचिन अग्रवाल (अग्रवाल डेंटल क्लिनिक ईदगाह रोड),डॉक्टर नवीन मित्तल ( मित्तल फिजियोथैरेपी ईदगाह रोड) लवकेश गुप्ता (डॉक्टर पथ लब डीएम रोड) को सम्मानित किया गया

सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष जुगनेश बंसल सचिव लवकेश गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष CA अंशित अग्रवाल को उनके सफल कार्यकाल के लिए नई टीम द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाऔर रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी के प्रत्येक मेंबर को उनके नाम का रोटरी पिन लगाकर सम्मानित किया गया

वरिष्ठ रोटेरियन साथी प्रदीप अग्रवाल ने नई टीम को शुभकामनाएं एवं रोटरी के मूल मंत्र सामाजिक कार्य के लिए कार्य करने का आवाहन किया राजीव अग्रवाल ने कहां की सभी सदस्यों को जिला फंक्शन जरूर अटेंड करने चाहिए उससे हमें रोटरी के बारे में पता चलता है और उसके द्वारा किए गए कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त होती है जिससे हमें सामाजिक कार्य करने का मार्गदर्शन प्राप्त होता है

अरविंद गर्ग,दीपक बंसल ,शिवम अग्रवाल ,अंकुश गोयल ,कृष्ण गोपाल, नवीन गर्ग , अमित गर्ग,विपिन अग्रवाल, विनय गुप्ता, मनोज गोयल ,शिखर अग्रवाल,अंकुर गर्ग, दिव्यांशु कंसल, अजय मित्तल, नीरज राघव आदि मौजूद रहे,

रिपोर्ट- संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!