ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ने जिम्स हॉस्पिटल में जरूरत मंद मरीज़ों के लिए दिया सामान

ग्रेटर नोएडा :रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के सदस्य दीपांशु गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा GIMS हॉस्पिटल कासना में आने वाले जरूरत मंद मरीज़ों के लिए कान की मशीन, बेल्ट, वॉकर , स्टिक आदि सामान हॉस्पिटल को दिया गया,
GIMS के डायरेक्टर डॉ राकेश गुप्ता जी ने रोटरी क्लब द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और उनको ट्री प्लांट देकर सम्मानित भी किया ,
आज के प्रोजेक्ट में मुकुल गोयल , शुभम सिंघल , सुमित गर्ग , शुभम गोयल , दीपांशु गर्ग , डा शिखर जौहरी , डा सीमा आदि उपस्थित रहे ,