रालोद जिला महासचिव फखरुद्दीन कोटिया के आवास पर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के सचिव महेश आर्य

ग्रेटर नोएडा: आज दादरी में गौतमबुद्ध नगर जिले में राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव फखरुद्दीन कोटिया के आवास पर महेश आर्य (राष्ट्रीय सचिव, रालोद) संविधानिक एवं संसदीय अध्ययन संस्थान विधान भवन शाखा लखनऊ और सभापति एमएलसी विधानसभा परिषद (उत्तर प्रदेश) का आगमन हुआ, संगठन के विस्तार समेत अन्य सामाजिक कार्यों की चर्चा हुई, दादरी आगमन पर मिहिर भोज बालिका विद्यालय के सामने महेश आर्य सभापति का शानदार स्वागत शहर अध्यक्ष फ़ज्जू सिद्दीकी के कुशल नेतृत्व में हुआ, इस मौके पर युवा राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय महासचिव आजाद मलिक, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शम्मी मलिक, शहर अध्यक्ष फ़ज्जू सिद्दीकी, महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रिजवाना मेवाती समेत रालोद से जुड़े अनेकों नेता, कार्यकर्ता के साथ सैकड़ों व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज रही।







