शिव मंदिर रोड पर टूटी पुलिया देख बिफरे उपजिलाधिकारी सदर
शिव मंदिर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, ईओ को दिये आवश्यक निर्देश

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार ने शनिवार को शिव मंदिर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिव मंदिर रोड पर टूटी पुलिया देख उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को अविलंब पुलिया दुरुस्त कराने के कड़े निर्देश दिए। शिव रात्रि पर मंदिर परिसर में सुचारू सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
शिव रात्रि के मद्देनजर शनिवार को एस डी एम सदर नवीन कुमार प्राचीन नागेश्वर शिवमन्दिर पहुंचे। मंदिर में प्राचीन शिवलिंग के दर्शन कर मंदिर परिसर में कांवड़ यात्रियों के ठहरने और विश्राम स्थल आदि की जानकारी ली। मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री ने उप जिलाधिकारी को मंदिर परिसर का भृमण कराया और व्यवस्था आदि की समुचित जानकारी दी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे आदि भी चैक किए।
मंदिर परिसर के बाहर टूटी पुलिया और नाली आदि को अविलंब दुरुस्त कराने के कड़े निर्देश दिए। कुछ सभासदों ने निर्माण कार्यों में घपले और घटिया सामग्री लगाने की शिकायत भी उप जिलाधिकारी सदर से की। जिसपर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल