गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और मोनाश विश्वविद्यालय में नई अकादमिक साझेदारी की ओर कदम

ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 20 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक क्षण दर्ज हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मोनाश विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय पहुंचा। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और शोध सहयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जाना था।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मोनाश विश्वविद्यालय के डिप्टी वाइस-चांसलर एवं सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट प्रो. क्रेग जेफरी ने किया। उनके साथ डिप्टी चांसलर सुश्री पिट्सा बिनियन पीएसएम, प्रो. मनीषा प्रियंम (सर लुई मैथेसन डिस्टिंग्विश्ड विजिटिंग प्रोफेसर), डॉ. एथेना बंगाराम (डायरेक्टर, साउथ एशिया) और डॉ. बोदीन हेडवर्ड्स (डायरेक्टर, इंटरनेशनल नेटवर्क एनेबलमेंट) भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से श्री बृजेश कुमार त्यागी, श्री महेन्द्र अग्रवाल और प्रो. मोनिका सिंह (रीजनल हेड, उच्च शिक्षा, मेरठ) ने भी विचार साझा किए।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का आत्मीय स्वागत किया और इसे विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि “यह साझेदारी न केवल शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई राहें खोलेगी, बल्कि हमारे विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करेगी।”
इस अवसर पर डॉ. विश्वस त्रिपाठी (रजिस्ट्रार), प्रो. एन.पी. मेलनिया (डीन अकादमिक्स), डॉ. इंदु उप्रेति (डीन, प्लानिंग एंड रिसर्च), डॉ. अर्पित भारद्वाज (डीन, आईसीटी), डॉ. चिंताला वेंकट सिवासाई (डायरेक्टर, इंटरनेशनल अफेयर्स), डॉ. प्रदीप तोमर (चेयरपर्सन एडमिशन), डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव (प्रमुख, शिक्षा विभाग), डॉ. सतीश मित्तल (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) और डॉ. ममता रानी (शिक्षा विभाग) भी मौजूद रहे।
बैठक में छात्र-शिक्षक विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त शोध परियोजनाएँ, नवाचार केंद्रों की स्थापना और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के आयोजन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों विश्वविद्यालयों ने सहमति जताई कि यह सहयोग शिक्षा को वैश्विक आयाम देने में मील का पत्थर साबित होगा।