बुलन्दशहर

पंड्रावल में आरआरसी सेंटर का किया शुभारंभ 

गांव के लोगों को साफ सफाई के प्रति किया जागरूक

घर में गीला और सूखा कूड़ा अलग रखने के प्रति किया जागरूक 

छतारी : मंगलवार को ग्राम पंचायत पंड्रावल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेता कुश शर्मा ने ब्लाक के अधिकारियों के साथ झाड़ू लगाकर किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान नव निर्माण एकीकृत ठोस प्रबंधन केंद्र यानी (आरआरसी सेंटर) का शुभारंभ हुई किया। जिससे गांव को साफ सुथरा बनाने में काफी सहयोग मिलेगा।

पहासू ब्लाक के गांव पंड्रावल स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता कुश शर्मा, बीड़ीओ नरेंद्र कुमार शर्मा, एडीओ पंचायत, सुरेंद्र सिंह ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से झाड़ू लगाकर किया है। उसी दौरान गांव के दर्जनों लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। गांव के लोगों से घर के आस पास साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। उसी दौरान कुश शर्मा ने आरआरसी सेंटर का फीता काटकर किया। अबू सफाई कर्मी घर-घर जाकर पूरा उठाकर आरआरसी सेंटर में हो जाएंगे। जहां लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखें,

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!