बुलन्दशहर
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दुखद मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम गांव बालका में दौड़ी शोक की लहर

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) गांव बालका निवासी सचिन पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह सिकंदरा बाद में फोम फैक्ट्री में नौकरी करता था। रोजाना की भांति वह गुरुवार की देर शाम अपनी बाइक संख्या यूपी 13 सी ई 1591 पर सवार होकर घर लौट रहा था। बादशाह पुत्र तालाब गांव के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी जिससे सचिन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक ने अपने पीछे डेढ़ साल का एक बच्चा छोडा है।मृतक के चचेरे भाई शिवम पुत्र वेदप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल