किसान एकता संघ 25 सितंबर को करेगा सूरजपुर कलेक्ट्रेट का घेराव

दनकौर :आज किसान एकता संघ की बैठक उस्मानपुर गांव में निसार ख़ान जी के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सोरन प्रधान के सानिध्य में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता निसार खां ने व संचालन प्रदेश अध्यक्ष पं प्रमोद शर्मा ने किया संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा बिक्रम नागर ने किसानों पर लगाये झूठे मुकदमे को वापस लेने के लिए सूरजपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे गांव गांव जाकर लोगों से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान जी ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट को घेरकर महापंचायत करने का ऐलान करते हुए कहा किसान अपनी मांगों को मनवाकर ही वापस लौटेंगे।और सभी ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सूरजपुर महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। किसान एकता संघ 25 तारीख तक गांव गांव जाकर लोगों को एकत्रित कर सूरजपुर कलेक्टर पर महापंचायत मे पहुंचने का आह्वान करेंगी। बैठक के दौरान संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें आसिफ अली को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी।जिसमे दर्जनों लोगों को संगठन की तहसील व ग्राम इकाई में शामिल किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई,
इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, देशराज नागर, मोहन पाल नागर, श्रीकृष्ण बैंसला, नरेंद्र नागर,आसिफ प्रधान ,पं प्रमोद शर्मा, भूपेन्दर नागर, शौकत अली चेची, विक्रम नागर, उम्मेद ए्वोकेट, जेपी नागर,जोरा भाटी, दुर्गेश शर्मा,जाहिद, हेमराज बीडीसी, जीतन नागर,सोनू मावी,जुनेद खांन,सल्लन पहलवान,हाजी छोटे खां,फरमान खांन,वाहिद भाटी, जाहिद,रोहित गौतम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे