बुलन्दशहर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मेरठ मंडल अध्यक्ष बने संजय गोयल, हुआ जोरदार स्वागत

बुलंदशहर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें 18 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिसमें जनपद बुलंदशहर के वरिष्ठ पत्रकार और ग्रापए के जिला वरिष्ठ महामंत्री संजय गोयल की कार्यशैली को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने संजय गोयल को मेरठ मंडल का ग्रापए मेरठ मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया।इस मोके पर ग्रापए जिला अध्यक्ष विजय राघव और संरक्षक अशोक शर्मा, सुरेंद्र भाटी और सम्मानित व्यापारियों ने कहा कि यह हमारे जनपद और हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मेरठ मंडल अध्यक्ष हमारे ही बीच के साथी संजय गोयल के लिए यह दायित्व मिला प्रदेश से मंडल अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष संजय गोयल के आवास पर पहुंचकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों व शहर के सम्मानित व्यापारियों ने उनके आवास पर पहुंचकर फूल मालाए पहनाकर और मिठाई खिलाकर नवनियुक्त मेरठ मण्डल अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया और शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन से संरक्षक अशोक शर्मा, ग्रापए जिला अध्यक्ष विजय राघव, जिला वरिष्ठ महामंत्री सुरेन्द्र भाटी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटी, जिला कोषाध्यक्ष नितिन सोनी, प्रदीप तोमर,जयप्रकाश वर्मा,ईंट भट्टा संघर्ष समिति के जिला महामंत्री हरिओम शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, जिला प्रभारी राघवेंद्र सिंह, मृदुल गोयल, कृष्ण गोपाल, प्रदीप, पिंटू शर्मा आदि दर्जनभर पत्रकार और व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!