बुलन्दशहर

अवैध संबंधों के चलते हुई थी दौलताबाद में संजय की हत्या 

महिला के पति अमित ने बदला लेने की गरज से कराई थी हत्या 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )थाना क्षेत्र के गांव दौलताबाद में शुक्रवार को हुई पूर्व प्रधान संजय सिंह की हत्या का खुलासा किया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक के अवैध संबंध गांव के अमित की पत्नी से थे और अमित ने बदला लेने की गरज से अपने भतीजे और उसके दोस्त से संजय की हत्या कराई थी। पुलिस ने दोनों हत्यारों विशाल और मुकुल को आला कत्ल सहित बंदी बनाकर जेल भेज दिया जबकि अमित फरार है।

एस पी सिटी शंकर प्रसाद ए एस पी रिजुल कुमार ने रविवार को बताया कि गांव दौलताबाद में शुक्रवार की रात पूर्व प्रधान संजय सिंह पुत्र विजेंद्र चौधरी की हत्या गोली मारकर उस समय कर दी थी जब संजय सिंह अपने तहेरे भाई जितेंद्र सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। घटना स्थल पर दो जोड़ी चप्पलें और एक पिस्टल सहित एक खाली खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया था । जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आया कि गांव के अमित ने संजय की जमीन बटाई पर ली हुई थी। संजय ने तीन महीने पहले उसकी पत्नी को अपने घर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। इसकी भनक अमित को लग गयी तो वह बदले की आग में जलने लगा। योजना बना कर संजय को शुक्रवार को अमित ने अपने घर बुलाया और जमकर पार्टी हुई। देर रात जब संजय और जितेंद्र घर लौट रहे थे तो रास्ते में विशाल और उसके साथी मुकुल ने संजय को रोका और कनपटी पर सटाकर गोली मार दी । पिस्टल तमंचा अमित ने ही उपलब्ध कराये थे। तमंचा बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया जबकि अमित अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।जिसे शीध्र ही बंदी बनाकर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!