बुलन्दशहर

होली पर हुए संकीर्तन कार्यक्रम , श्रृद्धालुओं ने खेली रंग भरी होली

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) होली पर अनेक स्थानों पर संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गए। संकीर्तन करते हुए श्रृद्धालुओं ने रंग गुलाल अबीर से रंग-बिरंगी होली खेली।

प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित ठाकुरद्वारे में श्याम संकीर्तन मंडल नागेश्वर मंदिर द्वारा संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री ने राधा कृष्ण मंदिर में दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। स्थानीय गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति से राधा कृष्ण का भक्ति भाव से गुणगान किया। संकीर्तन के दौरान श्रृद्धालुओं ने जमकर रंग गुलाल अबीर उड़ाया और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। प्रमोद कुमार कल्लू,कोमित अग्रवाल, संजय, राजेन्द्र पंसारी, गंगा सरन सैनी ‌, राजाराम नरेश सैनी अनुज सिंघल मनोज गर्ग, मुकेश कुमार नवनीत कुमार पुनीत सिंघल विजय गोयल इंद्रजीत सिंह दुलीचंद सैनी, सतीश बलुआ सैनी सोनू गर्ग आदि मौजूद रहे। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया

शांति कुंज स्थित शिव मंदिर में संकीर्तन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ मंदिर के महंत लोक नाथ झा ने पूजा अर्चना करके किया। तत्पश्चात श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने सुमधुर स्वर में भक्ति गीतों का अजब समा बांधा। अजय गोयल, नितिन अग्रवाल,सोनू सैनी, ध्रुव किशोर एडवोकेट राजेश गर्ग टीनू आदि ने शानदार भक्ति गीतों से श्रृद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आयोजकों ने जलपान कराया। श्रृद्धालुओं ने फूल भरी होली खेली। रंग भरी होली हुई। आरती एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का सामना किया गया। इस अवसर पर कैलाश कुमार अग्रवाल सुरेश पंसारी योगेश कुमार अग्रवाल राजीव अग्रवाल नमन अग्रवाल ध्रुव कुमार सिंघल नवीन कुमार टीटू सर्राफ,डब्बू सर्राफ अनुराग अग्रवाल यश सिंघल कशिश सिंघल प्रभाष झा रामबाबू लल्लू सोनूसैनी सतेंद्र लोधी गोलू वर्मा अमन गोयल अमन गिरी मंटू तुषार वर्मा मयंक विजय गोयल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!