बुलन्दशहर
सपाइयों ने मनाया आज़म खान का जन्मदिन

औरंगाबाद( बुलंदशहर )सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्व मंत्री आज़म खान का जन्मदिन मनाया।केक काटा गया और एक दूसरे का मूंह मीठा कराया गया।
सैयद हिमायत अली के आवास पर पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं ने आज़म खान के जन्म दिवस पर केक काटा। कार्यकर्ताओं ने आज़म खान के दीर्घायु होने की भी कामना की तथा एक दूसरे का मूंह मीठा कराया। इस अवसर पर सैयद हिमायत अली,शाहजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती, अफजल अली,नसीर पहलवान नईम कुरैशी अब्दुल्ला कुरैशी मुन्ना कुरैशी अबरार ठाकुर फैमीद आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल