दनकौर

द्रोण मेला: ऐतिहासिक द्रोण मेले का दीपक सिंह ने फीता काट कर किया शुभारंभ

द्रोण मेला शुरू, आकर्षण के केंद्र होंगे नाटक व दंगल

दनकौर : कृष्ण जन्मोत्सव पर शनिवार को 12 दिवसीय द्रोण मेला भजन संध्या के साथ शुरू हो गया। पारसी थियेटर में कलाकारों का नाटक मंचन, महिला कबड्डी और दंगल मेले के आकर्षण के केंद्र होंगे। रागिनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले का समापन होगा। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।श्री द्रोण गोशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि द्रोण मंदिर परिसर में 10 दशक से मेला लग रहा है। एक दिन की प्रशासनिक छुट्टी भी द्रोण मेला के उपलक्ष्य में की जाती है। इस बार मेले में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले, मीना बाजार, चर्चित हलवाई का जायकेदार खाना आदि स्टॉल लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि दंगल में देश के कोने-कोने से आने वाले पहलवानों को छोटी बड़ी कुश्ती लड़ने का मौका मिलता है। रविवार से दंगल शुरू हो जाएगा।

इस बार मेला दर्शकों के लिए महिला कबड्डी आकर्षण का केंद्र रहेगी। जिले के एकमात्र पारसी थियेटर में स्थानीय व बाहरी कलाकार सम्राट अशोक, वीर हकीकत राय आदि नाटकों का मंचन करेंगे। दनकौर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता  दीपक सिंह ने अपनी टीम के साथ श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में लग रहे 102 वें वार्षिक महोत्सव द्रोण मेले का शुभारंभ फीता काट कर करते हुए कहा कि यह मेला ग्रामीण आंचल का ऐतिहासिक मेला है जिसमें हमारे ग्रामीण क्षेत्र की जनता काफी बड़ी मात्रा में आकर इस मेले की शोभा बढ़ाती है व दूर दराज के दुकानदार भी आकर अपनी भागीदारी निभाते हैं वहीं स्थानीय कलाकार अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन कर पुरानी परंपरा को जीवित रखने का प्रयास करते हैं इस बार नगर पंचायत आप सभी के सहयोग से सफाई के साथ-साथ और भी सुविधा मेला कमेटी को उपलब्ध करा रही है जिससे आने वाली जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े,

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वाल्मीकि , हरि दत्त शर्मा ,सभासद दुष्यंत सिंह ,सौरभ सागर, देवेंद्रसिंह, मोहित दक्ष , हरिओमसैनी, रवि नागर, जे सी अग्रवाल  व कंचन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सोनू सिंह व कमेटी के सदस्य संजय गोयल , राजू उपाध्याय , संजीत ठेकेदार व शालू बाबा अनेकों उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!