बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन

दनकौर:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,दनकौर में आज सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि गुप्ता उपप्रधानाचार्य द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज,दनकौर एवं श्रीमती नीरजा सिंघल ,प्रांतीय सहमंत्री जन शिक्षा समिति द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अपने उद्बोधन में डॉ. रश्मि गुप्ता ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर अपने प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए। वहीं श्रीमती नीरजा सिंघल ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के प्रति भारतीय दृष्टि पर विस्तार से अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में विशिष्ट माताओं का सम्मान भी किया गया तथा उनमें से दो माताओं ने अपने अनुभव कथन साझा किए। इस दौरान उपस्थित मातृशक्ति द्वारा प्रश्न भी पूछे गए, जिनका अतिथियों ने बड़े ही प्रभावी ढंग से उत्तर दिया।

कार्यक्रम का संचालन रूबी चौधरी द्वारा किया गया। अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में अंजू सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और सभी उपस्थित मातृशक्ति ने समाज उत्थान एवं नारी शक्ति जागरण का व स्वदेशी वस्तु क्रय करने संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयप्रकाश सिंह ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ प्रेषित की।





