सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम हुआ आयोजित

दनकौर :आज सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल महार पाड़ा दनकौर गौतम बुद्ध नगर के विद्यालय में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंधित शिशु शिक्षा समिति मेरठ प्रान्त की योजनानुसार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी वर्ष के द्वारा योजित कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम का संचालन कु वंशिका जी ने किया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष अनिल जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और सभी अतिथियों ने पुष्पर्चन् किया कार्यक्रम की संयोजिका श्री मति नीतू सिंह जी ने सभी का परिचय कराया अध्यक्षता श्री मति सुनीता चौधरी (गांव मुतेना ) ने की मुख्य वक्ता श्री मति वर्षा गोयल इंटरनेशनल एस्ट्रो ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि महिलाएं अपने परिवार को किस प्रकार से सम्भाल लेती हैं सभी को पूर्ण रूप से सुख देती हैं परिवार में समाजस्य बनाती हैं ये धरती माता भी तो हम सभी को सुख देती हैं ,
दनकौर शहर में प्रसिद्ध महिला डॉक्टर श्री मति श्वेता जी ने बताया कि परिवार में सभी सुखी रहे इसके लिए सही खान पान ठीक हो पौष्टिक आहार हो घर में बेटा बेटी को सामान प्यार मिलना चाहिए महिला जननी है पुरुषत्व की मानवता की श्री मति सुनीता चौधरी ने सभी अतिथियों का शॉल स्टॉल पहनाकर स्वागत किया सम्मान किया प्रांतीय संयोजिका श्री मति इंदु सिंह जी ने बताया कि भारतीय समाज में बहुत बहुत काम किए हैं रानी लक्ष्मी बाई अहिल्याबाई कल्पना चावला मीराबाई राधा रानी आदि ने समाज को नई दिशा दी समाज में बदलाब किया श्री मति शीला जी शिशु वाटिका प्रमुख ने भारत माता के वीरों को नई दिशा देने के लिए समाज में महिलाओं को साथ साथ रहने का अधिकार दिलाया,

लाला लाजपत राय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्री मति प्रीति चौधरी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और कहा कि बेटी पढ़ाओ के उद्घोष को सार्थक करने के हम सभी बेटियों को पढ़ाएं तो समाज का विकास हो जाएगा श्री मति विनीता श्री वास्तव ने मातापिता की सेवा करने वाला गीत सुनाया कु भावना शर्मा ने वछेंद्री पाल का जीवन परिचय सुनाया श्री मति नीतू सिंह जी ने अहिल्याबाई के बारे में गीत सुनाया कु चाहत जी ने सरोजिनी नायडू को गीत सुनाकर याद किया बहिन तनु ने आपरेशन सिंदूर के बारे में गीत सुनाया कार्यक्रम में रोचकता लाने के लिए गणेश वंदना नृत्य गीत प्रस्तुत किया और एक व्रज गीत नृत्य के साथ प्रस्तुत किया कार्यक्रम में 65 माता बहिनों की सहभागिता रही प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया कल्याण मंत्रः। के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ





