बुलन्दशहर

चौ शीशराम एजूकेशनल सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने लिया 31 कन्याओं की शादी का संकल्प 

खुर्जा: मंगलवार को बैठक में चौधरी शीशराम एजूकेशनल सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने 31 गरीब कन्याओं का विवाह करने का निर्णय लिया। साथ ही समारोह को सफल बनाने को लेकर मंथन किया गया।

जहांगीरपुर में मंगलवार को चाैधरी शीशराम सिंह एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा बैठक का आयाेजन किया गया। जिसमें चौधरी कल्याण सिंह ने बताया कि सोसाइटी द्वारा समय-समय पर समाजसेवा के कार्य किए जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 30 मार्च 2026 को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें 31 गरीब कन्याओं की शादी कराने का सोसाइटी के सदस्य ने निर्णय लिया है। इससे पहले भी हर वर्ष गरीब कन्याओं की शादी सोसाइटी द्वारा कराई जाती रहती है। इसके अलावा अन्य कार्य भी कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि विवाह समारोह के लिए गरीब कन्याओं को भी चिहिंत करना शुरू कर दिया है। बैठक में चौधरी रामवीर सिंह, शिवदत्त शर्मा, सुमित चौधरी, हेमंत सिंह, रामवीर गौतम, श्यामवीर सिंह, हरवीर सिंह, चंद्रभान प्रधान, अशोक, सतपाल फौजी, महेंद्र फौजी, अरविंद प्रधान, राकेश, रामराज सिंह, जगदीश प्रधान आदि रहे।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!