
औरंगाबाद (बुलंदशहर )नेशन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बसंत पंचमी समारोह श्रृद्धा और समारोह पूर्वक मनाया गया।
समारोह का शुभारंभ चेयरपर्सन सुनीता अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया गया। अपने संबोधन में उन्होने मां सरस्वती को ज्ञान कला और संगीत दायिनी मां बताया। उन्होने कहा कि जीवन का अंधेरा मां सरस्वती के प्रकाश से ही दूर होता है।
छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर मन मोह लिया। नन्हे मुन्नों ने संस्कृत प्रार्थना श्लोकों का सुमधुर स्वर से गायन किया।
सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धा पूर्वक नमन किया। बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,

कक्षा अध्यापिकाओं द्वारा सभी बच्चों के मस्तक पर तिलक चंदन लगाकर उन्हें विद्या विवेक और सद्बुद्धि का आशीर्वाद दिया गया।
प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने बच्चों को बसंत पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने समय का सदुपयोग करने और माता पिता व सभी बड़ों का आदर करने के लिए प्रेरित किया। समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। प्रसाद वितरण किया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






