बुलन्दशहर

औरंगाबाद नगर पंचायत में विकास कार्यों में घपले ही घपले

सड़क निर्माण में इस्तेमाल होता है रेतीला फोरसेट , एस्टीमेट में बदरपुर हकीकत में रेतीला फोरसेट

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नगर पंचायत के विकास कार्यों में घपले घोटाले चरम पर हैं। कस्बे में सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार बदरपुर के बजाय रेतीले फोरसेट का इस्तेमाल कर सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे हैं खास बात यह है कि तमाम अफसरों की फौज मौजूद होने के बाबजूद बेलगाम ठेकेदारों को देखने वाला और निर्धारित मानकों के अनुसार निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए कोई भी तैयार दिखाई नहीं देता।

औरंगाबाद कस्बे में वाल्मीकि चौक से ईदगाह रोड पर सड़क निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य शुरू हुए छः महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन कार्य अभी तक आधा अधूरा ही हो पाया है। मौहल्ले वालों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में फोरसेट का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि एस्टीमेट के अनुसार बदरपुर का इस्तेमाल किया जाना प्रस्तावित है। जानकारों के अनुसार रेतीले फोरसेट के इस्तेमाल से सड़क की गुणवत्ता पर काफी बुरा असर पड़ेगा। भारी वाहन गुजरने पर सड़क बैठने लगेगी और जल्द ही खराब हो जायेगी।

अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर को प्रकरण की जानकारी देकर उनका पक्ष जानने का प्रयास करने पर उन्होंने जानकारी होने से इंकार किया। सड़क निर्माण के इस्टीमेट अथवा कार्यदात्री संस्था की जानकारी कागजों में होना बताया। और कहा कि देखकर ही बताया जाना संभव है। कार्य की गुणवत्ता की बाबत उन्होंने कहा कि यह काम जूनियर इंजीनियर आदि का होता है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!