अनुसूचित जाति की नाबालिग बालिका के साथ गांव के दबंगों ने किया बलात्कार का असफल प्रयास
मां की तहरीर पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज सभी नामजद आरोपी फरार

औरंगाबाद( बुलंदशहर )थाना क्षेत्र के एक गांव में गांव के दबंगों ने एक दलित नाबालिग बालिका को जबरन खेत में घसीट कर कुकर्म करने का प्रयास किया। चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आते देख तीनों दबंग भाग निकले। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीनों नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश किया लेकिन सभी आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।
औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ईलना में गुरुवार की दोपहर दलित नाबालिग 14 वर्षीय बालिका शौच के लिए घर से खेतों की तरफ जा रही थी। उसी समय गांव के एक युवक ने जो अरसे से बालिका पर बुरी निगाह रखता आ रहा था अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बालिका को दबोच कर मूंह भीच लिया और जबरन ईख के खेत में ले जाकर उसके वस्त्र उतार कर जबरन मूंह काला करने की कोशिश करने लगा। बालिका ने शोर मचा दिया जिसपर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे। गांव वालों को आते देख बालिका को जान से मार डालने और बाद में भुगत लेने की धमकी देते हुए युवक अपने अन्य साथियों के साथ भाग लिया।
बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई तो वो आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे तो आरोप है कि उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए भगा दिया गया। पीड़िता की मां ने गांव के सचिन पुत्र नरपत कैलाश पुत्र पूरन और प्रेमपाल लोधी को नामजद करते हुए पुलिस को लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश किया लेकिन सभी आरोपी युवक फरार होने में कामयाब रहे। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को तलाश कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्टर राजेन्द्र अग्रवाल