ट्यूनिंग पेयर कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने किया भृमण
पी एम श्री स्कूल टिटौटा के बच्चे पहुंचे टी वी एस जी स्कूल जाडौल

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) पी एम श्री कंपोजिट स्कूल टिटौटा के पचास बच्चों की टीम ने शनिवार को ट्यूनिंग पेयर कार्यक्रम के अंतर्गत टी वी एस जी पब्लिक स्कूल जाडौल का भृमण किया। भृमण पर रवाना हुई बस को पांचों ए आर पी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली बच्चों ने जाडौल पहुंच कर टीवीएसजी स्कूल के शिक्षकों बच्चों से संवाद किया और विद्यालय की प्रमुख विशेषताएं नोट कीं। बच्चों ने अध्यापकों से प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रबंधक डा अजीत सिंह ने बच्चों को स्कूल परिसर का भृमण कराया और उनकी जिज्ञासाओं का समुचित समाधान किया। भृमण पर आई टीम के साथ आये पी एम श्री स्कूल के अध्यापकों ने जाडौल स्कूल के स्टाफ से विचार विमर्श किया और उन सुझावों को नोट किया जो वे अपने विद्यालय में लागू करके और बेहतर शिक्षा प्रदान करने में समर्थ हो सकते हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल