बुलन्दशहर

पेरेंट्स मीटिंग में स्कूली बच्चों ने लगाई शानदार प्रदर्शनी 

के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में हुआ आयोजन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में रविवार को शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विज्ञान, गणित, कला, आपातकालीन बचाव सिस्टम, तथा कलात्मक प्रतिभा विषयक प्रदर्शनी लगाई जिसे अभिभावकों ने जमकर सराहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि बच्चों में अनुशासन धैर्य और समर्पण भाव हमेशा विद्यमान रहना चाहिए। अपने माता-पिता और गुरुओं के प्रति सदैव आदर भाव रखते हुए अपनी शिक्षा पूरी लगन से पूरी करें और अपने परिजनों समाज और देश के सपनों को साकार करें।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी जिसमें विभिन्न माडलों और प्रोजेक्ट द्वारा बच्चों ने अपनी रचनात्मक सोच वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार भावना का सराहनीय प्रदर्शन किया सभी आगंतुक अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहा। प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन छात्र छात्राओं को आत्मविश्वास प्रस्तुति कौशल और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं।

प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों की प्रगति और कमियां उनके अभिभावकों को बताईं तथा आवश्यकता अनुसार सुधार हेतु प्रयास करने का आग्रह किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!