स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा लेकर निकाली रैली
बुलंदशहर प्राथमिक विद्यालय जुगसाना कंला स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा लेकर निकाली रैली, हर घर तिरंगा अभियान के लिये किया जागरुक

बुलंदशहर:जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव जुगसाना कंला सोमवार को प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने लंबी तिरंगा रैली निकाली हर घर तिरंगा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली को बच्चों ने सार्थक भी किया है। सोमवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई तिरंगा रैली में छोटे छोटे बच्चों ने राष्ट्र ध्वज के लिए बड़े बुजुर्गों को संदेश दिया है। तिरंगा मेरी शान है, और झंडा गीत गाते बच्चों ने हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की है।
रैली में साथ चल रहे शिक्षक और अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तो जोश से लबरेज बच्चों ने पूरे गांव की हर गली, चौराहों को नाप डाला है। यह रैली चौराहा, मोहल्ला, आदि में होते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई है। रैली को स्कूल के प्रधानाचार्य यतिन वर्मा ,नीतू चौधरी प्रदीप शर्मा तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया था। रैली का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ है।
रिपोर्ट -जीतू कुमार लोधी